सरपंच की ओर से सामूहिक भोज में दो टैंट देखकर विवाद, दलितों ने नहीं खाया खाना
Image Credit: http://www.bhaskar.com |
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे में जीत की खुशी में गांव गोरखपुर में नवनिर्वाचित सरपंच सोनिया शर्मा की ओर से ग्रामीणों के लिए रखे गए सामूहिक भोज में विवाद खड़ा हो गया। विवाद की वजह बनी, भोजन के लिए दो अलग-अलग टैंट लगाया जाना।
एक टैंट में सामान्य जाति के ग्रामीणों के लिए खाने की व्यवस्था थी तो दूसरे में दलित समाज के लिए। इससे दलित समाज खफा हो गया और भोजन करने से इनकार कर दिया हालांकि सरपंच के परिवार ने सफाई दी कि उनकी ऐसी मंशा नहीं थी। रूढ़ीवादी कुछ बुजुर्गों ने बीच में पर्दा जरूर लगवाया था, जिसे विवाद होने के बाद हटा दिया गया था।
सरपंच के परिवार ने दलित समाज के लोगों की बैठक में माफी भी मांगी, लेकिन वो खाना खाने को राजी नहीं हुए। दो टैंट लगाने का विरोध करने वालों में शामिल मास्टर पृथ्वी सिंह बोले-‘हमें अपमानित किया जा रहा था। तभी हमने फैसला लिया कि अपमानित होकर खाना नहीं खाएंगे।’ हरपाल सिंह ने कहा कि पूरी तहकीकात करके ही खाना न खाने का फैसला किया है। सरपंच परिवार ने समाज को बांटने का काम किया है।
Source:
http://www.bhaskar.com
एक टैंट में सामान्य जाति के ग्रामीणों के लिए खाने की व्यवस्था थी तो दूसरे में दलित समाज के लिए। इससे दलित समाज खफा हो गया और भोजन करने से इनकार कर दिया हालांकि सरपंच के परिवार ने सफाई दी कि उनकी ऐसी मंशा नहीं थी। रूढ़ीवादी कुछ बुजुर्गों ने बीच में पर्दा जरूर लगवाया था, जिसे विवाद होने के बाद हटा दिया गया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें