हैदराबाद की दलित बाहुल्य कॉलोनियों से BJP नेताओं को दौड़ाया
Indian
रविवार, जनवरी 24, 2016
crime against dalits
,
dalits chase bjp leaders
,
rohit vemula
कोई टिप्पणी नहीं
अनूसूचित जातियों के हितो के लिए डा. अम्बेडकर की भूमिका
दलित स्कॉलर रोहित वेमुला के साथ हुए अन्याय से जहा सारा देश गुस्से में हैं तथा सभी जगह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसी बीच हैदराबाद में इस घटना से गुस्साए लोगो ने मुन्सिपल चुनावो में वोट मांगने गए BJP नेताओ को खदेड़ दिया।
ये सभी कॉलोनीया दलित बाहुल्य हैं गुस्साइये लोगो ने कई जगह बीजेपी नेता को दौड़ाया तथा कही जगहों पर उन्हें तुरंत कॉलोनी से निकल जाने के लिए कहा। इस घटना से दलित समाज में बीजेपी के प्रीति गुस्से का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं।
एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर में छपी खबर के अनुसार ऐसा 65 से भी अधिक मुन्सिपल वार्डस में ऐसा हुआ हैं। लोगो का कहना था की बीजेपी क्यों देश विरोधी तथा जातिवादी लोगो के वोट लेना चाहती हैं। इसी सिलसिले में दलित नेता रविवार को एक रैली निकल कर दलित विरोधी बीजेपी को चुनावो में पाठ पढ़ाने की भी अपील करने वाले हैं।
कई इलाको में तो दलित विरोधी पार्टियो को कॉलोनियों में न आने की नसीहत वाले पोस्टर्स भी लगे हैं।
References:
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/dalit-majority-colonies-chase-away-bjp-candidates/
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें