मेला देखकर लौट रही दो नाबालिग दलित बहनों से दबंगों ने किया समूहिक बलात्कार
Indian
मंगलवार, सितंबर 08, 2015
दलित बहनों से समूहिक बलात्कार
,
Atrocities on Dalits
,
crime against dalits
,
gangrape
,
gangrape with dalit
,
rape with dalit women
कोई टिप्पणी नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के दावे का अक्सर दंभ भरते हैं। महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 का बखान करते भी नहीं थकते, लेकिन यूपी में महिला सुरक्षा की स्थिति की सच्चाई या तो वो जानते नहीं या फिर जानने का प्रयास करना नहीं चाहते। यही वजह है कि राज्य में आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार और गैंगरेप जैसी घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला बाराबंकी का है, जहां मेला देखकर लौट रही दो नाबालिग दलित बहनों के साथ गांव के ही दबंगों ने गैंगरेप किया। खास बात ये हैं कि दोनों बहनें आरोपियों को अपना मुंहबोला भाई मानती थीं।
गैंगरेप की यह घटना बाराबंकी के थाना टिकैत नगर इलाके की है, जहां पर दो चचेरी नाबालिग दलित बहनें अपने छाटे भाई-बहनों के साथ गांव का मेला देखने गई थीं। पीड़ित बहनों के मुताबिक, जब वो मेला देखकर घर वापस लौट रही थीं, इसी दौरान गांव के ही दो दबंग युवकों ने उन्हें अपने पास बुलाया, जबकि वो उन्हें अपना मुंहबोला भाई मानती थीं। इस रिश्ते के लिहाज से उनके इरादों से अनजान उनके पास पहुंच गईं। दबंग युवकों ने दोनों बहनों के छोटे भाई-बहनों को वहां से भगा दिया और उन्हें एक कमरे में ले जाकर गैंगरेप किया। वहीं, मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
घटना के तीन दिन बाद सोमवार(08 08/2015) को पीड़ित बहनों ने डरते हुए परिजनों को आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित बहनों के पिता और चाचा आरोपी युवकों की शिकायत लेकर उनके घर गए, लेकिन आरोपियों के परिजनों ने अपनी पहुंच का हवाला देते हुए उन्हें भगा दिया। उन्होंने कहा कि मामले को शांति से दबा लो, नहीं तो पूरे परिवार को गांव से बाहर निकाल देंगे। इसके बाद पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे, लेकिन वहां भी पुलिस ने एक न सुनी।
इसके बाद पीड़ित परिजन अपनी लड़कियों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दबंग युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्रोत : www.bhaskar.com
यह भी पढ़ें :-
1. दर्न्दिगी की हदें पार, 13 साल की दलित लड़की से समूहिक बलात्कार के बाद आँखें निकाली
2. मध्य प्रदेश में दलित महिला को बलात्कार के बाद जिंदा जलाया।
3. पास कराने का झांसा देकर शिक्षक ने नाबालिग दलित लड़की के साथ बलात्कार किया
4. UP में खाप पंचायत का आदेश, बदला लेने के लिए दलित बहनो का बलात्कार करो
5. 3 माह के बच्चे को ढाल बना दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार!
यह भी पढ़ें :-
1. दर्न्दिगी की हदें पार, 13 साल की दलित लड़की से समूहिक बलात्कार के बाद आँखें निकाली
2. मध्य प्रदेश में दलित महिला को बलात्कार के बाद जिंदा जलाया।
3. पास कराने का झांसा देकर शिक्षक ने नाबालिग दलित लड़की के साथ बलात्कार किया
4. UP में खाप पंचायत का आदेश, बदला लेने के लिए दलित बहनो का बलात्कार करो
5. 3 माह के बच्चे को ढाल बना दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें