बाराबंकी में दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोका
Indian
शनिवार, अगस्त 22, 2015
crime against dalits
,
dalit not allowed to perform pooja
,
dalits and hinduism
,
untouchability
कोई टिप्पणी नहीं
दलितों को मंदिरों में प्रवेश के लिए नारायण गुरु ने दक्षिणी भारत में जो आन्दोलन चलाया था लगता हैं उसकी फिर से ज़रूरत आ पड़ी हैं। कुछ दिने पहले मैंने इसी ब्लॉग पर लिखा था के किस तरह हिमाचल प्रदेश , राजस्थान और हरियाणा में दलितों को पूजा करने से रोका था।
अमर उजाला अख़बार में छापी खबर के अनुसार ऐसा ही बाकया उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ हैं जहा एक दलित को मंदिर में पूजा करने से रोका गया हैं। इन्ही सब कारणों की वजह से दलित धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर होते हैं तब जा कर हिन्दू धर्म के ठेकेदार जागते हैं।
उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध, हत्याएं और छुआछूत कोई नयी बात नहीं हैं लेकिन पिछले कुछ बरसो में इनमें जिस तरह से तेजी आ रही हैं वह एक चिंता का विषय हैं।
यह भी पढ़ें :-
1. राजस्थान में दलित महिला को मंदिर में पूजा से रोका
2. हरियाणा में दलितों को कावड़ चढ़ाने से रोका
3. हिमाचल प्रदेश में दलितों के मंदिर प्रवेश पर रोक!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें