चारपाई पर दलित महिला बैठी तो दी गालियां, विरोध करने पर जूतों से पीटा
Indian
बुधवार, जुलाई 01, 2015
Atrocities on Dalits
,
beating of dalit women
,
crime against dalits
,
crime against dalits in up
कोई टिप्पणी नहीं
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दलित महिला को गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों और जूतों से पीट दिया। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह रिश्तेदारों के साथ चारपाई पर बैठी हुई थी। यह घटना ललितपुर जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर सौजना थाने के तहत गौना कुस्माड गांव में हुई।
पीड़ित महिला ने बताया कि रिश्तेदार घर आए थे, जिनके साथ वह घर के बाहर चारपाई पर बैठी थी। आरोप है कि इस दौरान अगड़ी जाति के दबंग वहां आए। उन्होंने दलित महिला को चारपाई पर बैठा देख जातिसूचक गालियां दीं और विरोध करने पर महिला को लाठी-डंडों से पीटा। रिश्तेदारों ने विरोध किया तो उन्हें भी पीटा गया। महिला का ये आरोप भी है कि दबंगों ने जूतों से उसकी पिटाई की। फिर चारपाई पर दोबारा न बैठने की नसीहत देकर सभी वहां से चले गए।
पीड़ित पर ही कर दी कार्रवाई
महिला के मुताबिक उसने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के अलावा उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर दी है। वहीं, सौजना थाने के एसओ शमीम खान ने कहा, 'इस तरह की घटना नहीं हुई है। दोनों पक्षों में मामूली मारपीट हुई थी। इसलिए दोनों पर ही शांतिभंग की आशंका की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।' बता दें कि झांसी के सेकरा गांव में दलित महिला को जूतों से पीटने के मामले में भी पुलिस का कहना था कि ये छोटी-मोटी मारपीट की घटना थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें