बिहार में महादलित ने ऊँची जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया, कस्बे में तनाव
Indian
शुक्रवार, जुलाई 31, 2015
Atrocities on Dalits
,
dalit groom
,
dalit love marrige
,
dalits in bihar
,
intercaste marrige
कोई टिप्पणी नहीं
ऊँची जाति की लड़की से किसी दलित की शादी सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही अच्छी लगती हैं। बिहार की यह प्रेम कहानी तो यही बताती हैं। प्रेम विवाह के कारण बिहार के खगड़िया जिले के एक कस्बे में तनाव के हालत उत्पन्न हो गए हैं। खगडिय़ा जिले के परवत्ता थाना के महादलित शिरोमणि टोला में गुरुवार को चार दिन बाद भी सन्नाटा पसरा हुआ है।
कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच शिरोमणि टोला के महादलित परिवार के लोग पड़ोसी गांव गोरियासी नया टोला के एक शिक्षण संस्थान में अस्थायी रूप से रहने को मजबूर हैं। दबंगों के भय के कारण महादलित टोला के कई परिवार चाह कर भी अपने पैतृक गांव नही जा पा रहे हैं।
दबंगों की हैवानियत का शिकार हुए महादलित टोला के लोगों का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसी समाज के एक लड़के ने पड़ोस में ही रहने वाली ऊंची जाति की एक लड़की के साथ प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद से ही दबंगों का कहर शिरोमणि टोला के लोगों पर टूट पड़ा।
महादलित टोला की बिजली लाईन काट दी गई ताकि इस टोला के लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल न कर सकें। कई महादलितों के घर ध्वस्त कर दिए गए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें