गाजियाबाद , एक 16 की दलित लड़की बलात्कार की घटना सामने आई हैं। यह घटना गाजियाबाद जिले के मोदीनगर-भोजपुर थाना क्षेत्र की हैं।
घटना 13 जून को चुड़िआला गाब में घटित हुई। भोजपुर पुलिस अफसर डालचंद के अनुसार , दलित लड़की किसी काम से खेतो की तरफ गयी हुई थी तभी आरोपी युबक विकी और अतुल ने उससे पकड़ के उस क साथ बलात्कार किया।
जब लड़की ने अपने आप को छुड़ाने की कोसिस की तो आरोपियों ने उस के साथ मार-पीट भी की।
दोनों आरोपी अभी फरार हैं तथा उन् के खिलाफ केश दर्ज़ कर लिया गया हैं।
जब लड़की ने अपने आप को छुड़ाने की कोसिस की तो आरोपियों ने उस के साथ मार-पीट भी की।
दोनों आरोपी अभी फरार हैं तथा उन् के खिलाफ केश दर्ज़ कर लिया गया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें