RSS प्रवक्ता मनमोहन वैद्य का बड़ा बयान, आरक्षण खत्म होना चाहिए!!
Indian
शुक्रवार, जनवरी 20, 2017
against reservation
,
manmohan vaidya
,
rss
,
rss aur reservation
कोई टिप्पणी नहीं
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस विचारक और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य का एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सभी को समान अवसर चाहिए तो शिक्षण संस्थाओं और नौकरियों से आरक्षण खत्म होना चाहिए।
वो जयपुर साहित्य महोत्सव में बोल रहे थे। गौरतलब है कि बिहार चुनाव से पहले भी आरएसएस ने आरक्षण खत्म करने का बड़ा बयान दिया था। बिहार में बीजेपी के हारने का एक कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण खत्म करने संबंधी बयान को भी माना गया।
इसके बाद मामले को संभालते हुए दत्तात्रेय हंसबोले ने कहा कि उनके कहने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि जाति विशेष का आरक्षण खत्म किया जाए। वैद्य ने सभी को समान अवसर मिलने की बात बोला है। जाति आधारित आरक्षण जारी रहना चाहिए।
Reference:
http://www.india.com/hindi-news/india-hindi/reservation-must-abolished-says-manmohan-vaidya-rss-idiolog/
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें