दलितों की साथ हुई अमानवीय घटना के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करेगा भारतीय समन्वय संगठन
Indian
शनिवार, अक्तूबर 24, 2015
crime against dalits
,
dalit burnt
,
hariyana dalits
कोई टिप्पणी नहीं
हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गावं सुनपेड में दिनाक 20 अक्टूबर 2015 को दबंगो ने रात में सोते हुए एक दलित परिवार पर पेट्रोल डालकर जलादेने की घटना को अंजाम दिया जिसमे दो मासूम बच्चो की जलकर दर्दनाक मौत हो गई व् पतिपत्नी गंभीर रूप से जल गए । आयेदिन देशभर में दलितों के साथ इस प्रकार की दर्दनाक घटनाये घटती रहती है और दिन प्रतिदिन इस प्रकार की घटनाओ में बढ़ोतरी हो रही है । सुनपेड की इस घटना को लेकर देश भर में दलित समाज में रोष व्याप्त है |
दलितों के साथ हुई इस अमानवीय घटना के विरुद्ध "भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य)" के सैकड़ो कार्यकर्ता दिनाक 25 अक्टूबर 2015 (रविवार) को सुबह 11 बजे जानकीपुरम के मुलायम तिराहा से चलकर इंजीनियरिंग कॉलेज चौहरा तक पैदल मार्च कर इस घटना का विरोध प्रदर्शन करेंगे और हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया जायेगा |
दलितों के साथ हुई इस अमानवीय घटना के विरुद्ध "भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य)" के सैकड़ो कार्यकर्ता दिनाक 25 अक्टूबर 2015 (रविवार) को सुबह 11 बजे जानकीपुरम के मुलायम तिराहा से चलकर इंजीनियरिंग कॉलेज चौहरा तक पैदल मार्च कर इस घटना का विरोध प्रदर्शन करेंगे और हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया जायेगा |
इंजीनियरिंग कॉलेज चौहरा पर महामहिम राष्ट्पति, मान्यनीय प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपेंगे!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें