आरक्षण की समीक्षा की जाये: RSS अध्यक्ष मोहन भागवत
Indian
सोमवार, सितंबर 21, 2015
against reservation
,
mohan bhagavat
,
reservation
,
reservation for SC/ST
,
rss aur reservation
कोई टिप्पणी नहीं
आजकल देश में अनुसूचित जाति और जनजातियो को मिलने वाले आरक्षण के खिलाफ वयानो की बाढ़ सी आ गयी हैं। कोई तर्क दे रहा हैं की इसे ख़त्म कर देना कहिये, कोई बोल रहा हैं इसे जाति आधारित न देकर आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिये। मध्य प्रदेश में तो आरक्षण के खिलाफ रैली भी निकाली गयी हैं। देश के कई भागो में कई जातिया आरक्षण का लाभ लेने के लिए आन्दोलन कर रही हैं। इनमें से प्रमुख हैं गुजरात में पटेल समुदाय और राजस्थान के गुर्जर, उत्तर प्रदेश में जाट और महारास्ट्र के मराठा।
लेकिन इन सभी घटनाओ पर गौर करें तो इन सब में केंद्र में BJP सरकार आने के बाद से तेजी सी आ गयी हैं और इसमें कोई बड़ी बात नहीं हैं BJP का गठन ही आरक्षण का विरोध करते हुए हुआ था और इसका परम्परागत वोट बैंक हमेशा से इसके खिलाफ रहा हैं।
देश में जगह जगह कई संगठनो के आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलनों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण पर पुनर्विचार करने की बात कही है। संघ के मुखपत्र 'पांचजन्य' और 'आर्गेनाइज़र' को दिए इंटरव्यू में भागवत ने कहा है कि आरक्षण की ज़रूरत और उसकी समय सीमा पर एक समिति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार को एक ऐसी समिति बनाने की सलाह दी हैं जो इस पर विचार करें।
ये बात भी किसी से छुपी नहीं हैं की इस समय देश में जो RSS चाहता हैं वही होता हैं इस लिए मोहन भागवत के बयान को गंभीरता से लेने की ज़रूरत हैं। अतः बह समय दूर नहीं जब एक-एक करके आरक्षण का लाभ ले रही जातियों को इससे बाहर किया जाने लगे। फिलहाल BJP सरकार बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोई कदम न उठाये लेकिन निकट भविष्य में ऐसा कुछ ज़रूर करेगी।
यह भी पढ़ें :-
1. मध्य प्रदेश में निकाली आरक्षण को समाप्त करने के लिए रैली
2. "RSS दलितों को रिजर्वेशन के खिलाफ करने की कोसिस कर रहा हैं "
3. दलित एवं आदिवाशियो को आरक्षण के पक्ष में कुछ तर्क
4. आरक्षण को खत्म करने की बात करने वालो के लिए कुछ सवाल
5. गुजरात में छिड़ सकता हैं जाति युद्ध, दलित भी हो सकते हैं प्रभावित
यह भी पढ़ें :-
1. मध्य प्रदेश में निकाली आरक्षण को समाप्त करने के लिए रैली
2. "RSS दलितों को रिजर्वेशन के खिलाफ करने की कोसिस कर रहा हैं "
3. दलित एवं आदिवाशियो को आरक्षण के पक्ष में कुछ तर्क
4. आरक्षण को खत्म करने की बात करने वालो के लिए कुछ सवाल
5. गुजरात में छिड़ सकता हैं जाति युद्ध, दलित भी हो सकते हैं प्रभावित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें