सहारनपुर में नौकरी में डिमोशन के खिलाफ सड़कों पर उतरे दलित
Indian
सोमवार, सितंबर 21, 2015
dalit engineer demotion
,
dalit reservation
,
reservation for SC/ST
कोई टिप्पणी नहीं
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार एससी/एसटी कर्मचारियों को लगातार डिमोशन किए जाने के विरोध हो रहा है। रविवार (20/09/2015) को सहारनपुर के दलित सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों समेत तमाम दलित समाज सड़कों पर उतर आए। उन्होंने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे समेत शहर के तमाम सड़कों को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। 
संविधान बचाओ समिति के बैनर तले रविवार को देहरादून रोड स्थित रविदास हॉस्टल में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें न सिर्फ सहारनपुर बल्कि मुरादाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद के दलित अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सभा के बाद उन्होंने देहरादून चौक से घंटाघर तक रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जाम लगाकर खूब हंगामा किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट की 6 सदस्यीय खंडपीठ ने अपने फैसले में एससी/एसटी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने को सही ठहराया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के निर्णय के आधार पर राज्य सरकार दलितों कर्मचारियों और अधिकारियों का डिमोशन कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संविधान बचाओ समिति के बैनर तले रविवार को देहरादून रोड स्थित रविदास हॉस्टल में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें न सिर्फ सहारनपुर बल्कि मुरादाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद के दलित अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सभा के बाद उन्होंने देहरादून चौक से घंटाघर तक रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जाम लगाकर खूब हंगामा किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट की 6 सदस्यीय खंडपीठ ने अपने फैसले में एससी/एसटी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने को सही ठहराया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के निर्णय के आधार पर राज्य सरकार दलितों कर्मचारियों और अधिकारियों का डिमोशन कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें