अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नहीं होने दिया बामसेफ का अधिवेशन
Indian
रविवार, अगस्त 16, 2015
Atrocities on Dalits
,
bamcef
,
bamcef adhiveshan
,
crime against dalits
,
dalits in haryana
कोई टिप्पणी नहीं

दलितों के मशहूर वैचारिक संगठन बामसेफ का दिन का हरियाणा राज्य अधिवेशन महऋषि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के आंबेडकर हॉल में शनिवार सुबह शुरू होना था। ए.बी.वी.पी एमडीयू में इस अधिवेशन को नहीं होने देने पर आमादा थी। एबीवीपी नेताओं के मुताबिक, शुक्रवार को उन्होंने घोषणा कर दी थी कि यूनिवर्सिटी केम्पस में इस अधिवेशन को नहीं होने दिया जाएगा। एबीवीपी के मुताबिक, बामसेफ एक धर्म के खिलाफ आवाज बुलंद करता है और जातिवाद को बढ़ावा देता है। गौरतलब है कि मनुवाद और ब्राह्मणवाद का विरोध करने वाल बामसेफ वैचारिक रूप से एबीवीपी और उसके फादर ऑर्गेनाइजेशन आर.एस.एस के खिलाफ पड़ता है। बामसेफ को बीएसपी का थिंक टैंक भी माना जाता है।
दिलचस्प यह रहा कि इस मुहिम में एबीवीपी अपने साथ दलित छात्रों के संगठन आंबेडकर मिशनरी विद्यार्थी असोसिएशन को भी शामिल कर रखा था। बामसेफ के हरियाणा राज्य के महासचिव संधीर बौद्ध के मुताबिक, वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंबेडकर हॉल में बैनर लगा रहे थे तो एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व उनके साथ आए दूसरे लोगों ने बाहर से हॉल में ताला लगा दिया। दोनों ओर से नारेबाजी भी हुई। संधीर के मुताबिक, महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों को चोट भी लगी है।
बाद में यह अधिवेशन सुखपुरा चौक पर अंबेडकर पब्लिक स्कूल में शुरू किया गया। संधीर बौद्ध ने आरोप लगाया कि पूर्व में अनुमति होने के बावजूद बामसेफ के अधिवेशन को जबरन रोकने में प्रदेश की सरकार की भूमिका रही। एबीवीपी के साथ डॉ. आंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी असोसिएशन और चौधरी छोटूराम युवा छात्रा प्रदर्शन में शामिल थे।
केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बानी हैं AVBP और आरएसएस के हौसले बुलंद हैं। हरियाणा में भी दलितों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई हैं। हरियाणा में आये रोज़ इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गयी हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें