मथुरा के एक गाँव में 20 दलित परिवार 4 दिन से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं!
Indian
शनिवार, अगस्त 01, 2015
Atrocities on Dalits
,
crime against dalits
,
dalit lynched
,
dalits of up
,
lynching of dalits
,
thakur caste atrocities
कोई टिप्पणी नहीं
28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक गाँव परखम में 12 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक लड़की के गांववालों ने आरोपी दो दलित युवको ललुआ एवं सोनू वाल्मीकि के घर पर धावा बोल उन्हें बुरी तरह पीटा जिससे ललुआ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सोनू को आगरा के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया हैं। घटना के बाद से परखम गांव की दलित बस्ती में सन्नाटा पसरा है।
![]() |
ललुआ का घर |
एक अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस घटना के बाद गांव के अन्य दलित परिवारों में डर का आलम इस कदर था कि तब से करीब 20 दलित परिवार गांव छोड़ चुके हैं। वहीं परखम रेलवे स्टेशन जहां पर आखिरी बार ललुआ को मृत लड़की लाली के साथ देखा गया था अब सुरक्षा के मद्देनजर छावनी में तब्दील हो चुका है।
बीती 28 जुलाई को मृत लड़की के गांववालों (ठाकुर जाति) ने आरोपी दलित युवक ललुआ उर्फ श्याम के घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि ललुआ ने कुछ दिनों पहले एक ऊंची जाति की लड़की की रेप करने के बाद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया था।
परखम रेलवे स्टेशन गांव को दो हिस्सों में बांटता है जिसके एक छोर पर ठाकुर रहते हैं तो वहीं दूसरे छोर पर दलित परिवार रहते हैं। लेकिन इस घटना के बाद से दलित बस्ती में रहस्यमयी सन्नाटा पसरा है।
दलित बस्ती के लोग घटना के 4 दिन बाद भी अपने घरो को वापस आने से डर रहे हैं। ठाकुर जाती की लोगो का कहना हैं की सोनू वाल्मीकि गाँव में वापस चाहिए, बाकी लोगो के वापस आने से उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं हैं।
यह भी पढ़े
- इटावा में अंतरजातीय प्रेम-प्रसंग के चक्कर में दबंगों ने की दलित पिता-पुत्र की हत्या
- स्कूल में लगे नल से पानी पीने पर प्रधानाचार्य ने दलित छात्र को बेरहमी से पीटा
- दलित लड़की से बलात्कार की कोसिस के बाद गोली मारकर हत्या
- दबंगो ने बाइक न देने पर दलित को घर में घुस कर पीटा
- बदायूं: दलित लड़की के साथ घर में घुसकर रेप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें