मध्यप्रदेश में पति को घर के बाहर कर दलित महिला से दुष्कर्म
Indian
गुरुवार, जुलाई 30, 2015
Atrocities on Dalits
,
crime against dalits
,
dalits of mp
,
rape in mp
,
rape of dalit women
,
sagar rape case
कोई टिप्पणी नहीं
मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक गाँव में एक दबंग ने सीमावर्ती गांव दुधावनी में एक दलित के घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कृत्य किया। इस दौरान दलित महिला के पति को घर के बाहर कर दिया गया। आरोपी ग्रामीणों के सामने कट्टा हवा में लहराते हुए भाग गया।
यूपी के जाखलौन जिले का चंदन सिंह यादव नामक व्यक्ति अक्सर एमपी बार्डर के भानगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दुधावनी में आता जाता रहता है। शराब पीकर लोगों हंगामा मचाता है। सोमवार को चंदन सिंह ने गांव में खूब शराब पी और एक दलित के घर में घुस गया।
दलित परिवार में महिला और उसका पति घर के भीतर ही थे। चंदन सिंह ने कट्टा अड़ाकर महिला से ज्यादती करना शुरू कर दिया और कुछ देर बाद पति को कमरे से बाहर कर बैठने को कहा। धमकाया कि जब वह बाहर न निकले, न तो वह अंदर आए और न ही कहीं जाए।
दलित परिवार में महिला और उसका पति घर के भीतर ही थे। चंदन सिंह ने कट्टा अड़ाकर महिला से ज्यादती करना शुरू कर दिया और कुछ देर बाद पति को कमरे से बाहर कर बैठने को कहा। धमकाया कि जब वह बाहर न निकले, न तो वह अंदर आए और न ही कहीं जाए।
चंदन सिंह करीब एक घंटे तक कमरे में रहा और दलित महिला का पति बाहर रोता रहा। इस बीच उसकी भाभी खेत से आ गई और देवर को रोता देखकर उसने कारण पूछा तो उसने घटना बताई और कहा कि चंदन सिंह अभी भीतर है।
देवर-भाभी ने गांव वालों को एकत्रित कर कमरे को बाहर से बंद कर दिया तो चंदन सिंह ने भीतर से धमकी दी कि अगर दरवाजा नहीं खोला तो महिला को कट्टे से फायर कर मार डालेगा। ग्रामीणों ने डरकर दरवाजा खोल दिया और वह हवा में कट्टा लहराते हुए यूपी चला गया। महिला ने घटना की रिपोर्ट भानगढ़ थाने में कराई है जिसमें मेडिकल जांच के लिए आज महिला को बीना अस्पताल लाया गया।
यह भी पढें :-
- आदिवासियों को मध्यप्रदेश में जबरदस्ती अपने घरो से बेदखल किया जा रहा हैं !
- सतना में दबंगों ने दलित महिला के हाथ और पैर काटे
- विदिशा में दलित बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने से हेडमास्टर का इनकार
- दलितों को ‘ठाकुरों’ ने बेहरहमी से पीटा-पुलिस के सामने 12 परिवारों ने छोड़ा गांव
- झाँसी के इस गाँव में दलित कुए के पास भी नहीं जा सकते
- स्कूल में लगे नल से पानी पीने पर प्रधानाचार्य ने दलित छात्र को बेरहमी से पीटा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें