दबंगो ने बाइक न देने पर दलित को घर में घुस कर पीटा
Indian
शनिवार, अगस्त 01, 2015
Atrocities on Dalits
,
crime against dalits
,
dalit beaten in up
,
dalits of up
,
santosh ahirwar
कोई टिप्पणी नहीं
उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र एक बार फिर से दलितों के खिलाफ हिंसाओं को ले के चर्चा में हैं। इस बार ललितपुर जिले के पाली अन्तर्गत ग्राम मगरपुर में तीन दबंगो ने मोटरसाइकिल न देने पर घर में घुस कर एक दलित की लाठी-डण्डों से जम कर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
ग्राम मगरपुर निवासी दलित सन्तोष अहिरवार पुत्र हजारी बुधवार की सुबह 6 बजे वह अपने घर के अन्दर बैठा था। इसी बीच गाँव के ही दबंग कल्लू पुत्र अमोल सिंह ठाकुर, दीपक सिंह पुत्र बल्देव, मुखवेन्द्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह लाठी-डण्डों से लैस होकर दलित के घर पहुँचे और बाइक न देने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालीगलौज करने लगे। इस पर दलित व्यक्ति ने कड़ा एतराज जताया। इससे आक्रोशित होकर तीनों ने लाठी-डण्डो व लातघूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुँचे आसपास के लोगों ने किसी प्रकार उसे बचाया। इस पर हमलावर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों हमलावरों कल्लू, दीपक व मुखवेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
>>>Source: Danik Jagran
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
टिप्पणी पोस्ट करें